धर्मशाला: कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद नहीं. कांग्रेस कार्यकर्ता हर परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़ा रहा है. यह कार्यकर्ताओं की ही मेहनत रही कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी सरकार बनी. यह बात मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे धर्मशाला उप-चुनाव प्रभारी एवं पर्यटन निगम चेयरमैन केबिनट रैंक रघुवीर सिंह बाली ने कही. धर्मशाला उप-चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस से मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. यह आयोजन धर्मशाला के अंतर्गत के निजी होटल में हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी सहित जिला कांगड़ा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, बूथ कार्यकारिणी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे. रघुवीर सिंह बाली ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की शान हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जिस भी व्यक्ति को टिकट दी, कार्यकर्ता तन-मन-धन से नेता के साथ खड़ा रहा. परिस्थितियां चाहे जैसी भी रही हों, कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ कभी नहीं छोड़ा. बाली ने कहा कि जिस व्यक्ति को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और धर्मशाला की प्रबुद्ध जनता ने 15 महीने पहले जीता कर विधानसभा भेजा था, उसने पार्टी एवं जनता को धोखा देकर उन्हें ठेस पहुंचाई है. अब समय आ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाए और जनमत का अपमान करने वाले व्यक्ति की सच्चाई से जनता को रूबरू करवाए.
पार्टी को कमजोर करने के षडयंत्र रचते रहे सुधीरः जग्गी
धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि धर्मशाला में कार्यकर्ता एकजुट हैं और कांग्रेस की जीत तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गद्दारी कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक धर्मशाला कांग्रेस को हमेशा तोड़ने और फूट डालने के षडयंत्र रचते रहे लेकिन कांग्रेस कार्यकताओं ने पार्टी का दामन कभी नहीं छोड़ा. पूर्व विधायक ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के प्रयास किए लेकिन कांग्रेस कार्यकता पार्टी के साथ खड़े रहे. अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं धर्मशाला की जनता अपने अपमान का हिसाब चुकता करे. इस अवसर पर कांगड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, महापौर नीनू शर्मा व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह भज्जी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन के माध्यम से कार्यकताओं में जोश भरा. इस दौरान आगामी चुनावों के मद्देजनर कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की गई और उनके सुझावों को भी कलमबद्ध किया गया.
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जग्गी ने जारी रखा चुनाव प्रचार
कार्यकर्ता सम्मेलन की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह जग्गी ने अपने चुनाव प्रचार जारी रखा. उन्होंने चुनाव प्रचार को गति प्रदान करते हुए तंगरोटी, चामुंडा, कैंट व खनियारा में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कीं और लोगों से उनके पक्ष में मतदान का आग्रह किया. इस दौरान जग्गी ने प्रदेश सरकार की जनहितेशी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया. साथ ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक द्वारा किए गए जनमत के अपमान से भी लोगों को रूबरू करवाया. उक्त नुक्कड़ सभाओं के दौरान करीब 65 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस में शामिल हुए लोगों ने कहा कि पार्टी की जनविरोधी नीतियों और धर्मशाला में गलत टिकट आबंटन से वह निराश थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा.
हिन्दुस्थान समाचार