नाहन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में आगामी 24 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रवास को लेकर मीडिया को सम्बोधित किया. साथ ही प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों सहित 6 जिलों में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया.
डॉ. बिंदल ने कहा कि दुनिया के महान नेता एवं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को हिमाचल आ रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री के दो कार्यक्रम है. एक कार्यक्रम सिरमौर जिला के नाहन के चौगान मैदान में प्रातः 9 बजे और दूसरा कार्यक्रम साढ़े 11 बजे मंडी के पड्डल मैदान में है. इस प्रकार हिमाचल में दो रैलियों को सम्बोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनके आगामी कार्यक्रम रहेंगे.
बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में होने वाले यह रैली शिमला संसदीय क्षेत्र की जनसभा है और एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने सारी दुनिया को प्रभावित किया है, वह हमारे बीच आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर बहुत बड़ा उत्साह जनमानस में है. लोग प्रधानमंत्री को सुनना व देखना चाहते हैं, जिसके दृष्टिगत एक विहंगम तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है. पार्टी पूरी तरह से सजग होकर सारी तैयारियां में लगी है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के पार्टी नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें 50 हजार कार्यकर्ताओं की संख्या का लक्ष्य प्रधानमंत्री की नाहन रैली के लिए निर्धारित किया गया है.
मंडी व शिमला सीट कमजोर होने के सवाल पर डॉ. बिंदल ने कहा कि वैसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश में आमतौर पर एक ही कार्यक्रम मिलता है और यह दो कार्यक्रम इस नाते रखे गए है कि पूरे प्रदेश के अंदर संदेश पहुंच जाए. बिंदल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि शिमला व मंडी सीट पर पार्टी कमजोर है, बल्कि प्रदेश की चारों सीटें भाजपा जीतने वाली है और उसी के तहत पार्टी कार्य कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार