हमेशा से ही सनातन धर्म ने हर किसी को अपनी ओर आर्कषित किया है. जो व्यक्ति एक बार इससे जुड़ जाए या इसके बारे में जानने का प्रयास करता है वो केवल इसी का होकर रह जाता है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों के घर वापसी का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर के चांदो कंदरी गांव में हो रहे 10 दिवसीय राम यज्ञ और वनवासी श्रीराम कथा का समापन हो गया है. इस दौरान 50 से ज्यादा परिवारों के 130 से अधिक लोगों ने हिन्दू धर्म अपना लिया.
रिपोर्ट के अनुसार, प्रसिद्ध कथावाचक सतानंद महाराज के कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेता और घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए. उन्होंने इन आदिवासी परिवारों की घर वापसी कराई. ये सभी लोग कभी ईसाई मिशनरियों की बातों में आकर ईसाई बन गए थे. लेकिन, इन सभी लोगों को इनकी जड़ (सनातन धर्म) सदैव याद रही और इन्हें वापस बुला रही थी. अत: इन सभी ने प्रबल प्रताप जूदेव से संपर्क किया और फिर राम यज्ञ के दौरान सनातन धर्म अपना लिया.
इस कार्यक्रम के दौरान प्रबल प्रताप जूदेव ने सभी लोगों के चरण पखारकर उनका सनातन धर्म में स्वागत किया. इसके साथ ही वे सभी लोगों से गले मिले और उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की. इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि इलाके में सेवा के नाम पर लोगों के कन्वर्जन का कुचक्र चलाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये लोगों का मतांतरण नहीं, बल्कि राष्ट्रान्तरण है. उन्होंने ये भी कहा कि हम छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन कराने वाली ताकतों को पनपने नहीं देंगे. घर वापसी का ये अभियान ऐसे ही जारी रहेगा.