धर्मशाला: बढ़ती गर्मी के चलते कांगड़ा जिला में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जिला के बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहपुर और धर्मशाला उपमंडलों को छोड़ बाकी सभी 11 उपमंडलों में स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है. उपायुक्त कांगड़ा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मंगलवार से जिला में स्कूल सुबह साढ़े सात बजे खुलेंगे तथा दोपहर एक बजे छुट्टी होगी. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि यह समयसारिणी आगामी आदेशों तक लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को असुविधा ना हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की आउटडोर एक्टिविटीज भी नही करवाएंगे. उन्होंने बताया कि इन आदेशों की सभी निजी व सरकारी स्कूलों को पालना करनी होगी.
गौरतलब है कि बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव करने के लिए मांग की जा रही थी वर्तमान में जिस तरह से चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को बहाल कर रखा है उसी के चलते अभिभावकों ने बच्चों की सेहत का हवाला देते हुए स्कूलों में समय के बदलाव की मांग की थी.
हिन्दुस्थान समाचार