Cannes Film Festival 2024: हर साल बड़ी ही धूमधाम से दुनिया का प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल मनाया जाता है जिसका आयोजन फ्रांस के कांस शहर में होता है. आमतौर पर इसे मई के महीने में सेलिब्रेट किया जाता है. यह फैशन का केंद्र होने के साथ बेहतरीन मूवीज के लिए मंच भी है जहां तमाम फिल्मकार अपनी मूवीज लेकर पहुंचते हैं. इनमें एक खास फिल्म का चुनाव किया जाता है और पुरस्कार देकर फिल्मों का जश्न मनाया जाता है. यह परंपरा साल 1946 से यूं ही चली आ रही है हालांकि बदलते समय के साथ फैशन और कंटेंट में काफी बदलाव आया है मगर इसके बावजूद इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर लोगों का जोश और जुनून हर साल के साथ बढ़ता ही गया है.
कांस सिटी का इतिहास
फ्रांस का छोटा सा शहर कांस अपनी अमीरी के साथ लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए भी जाना जाता है. पुराने समय में इसका नाम कैनुआ हुआ करता है. इस शहर में आयोजित होने वाला फिल्म फेस्टिवल के लिए दुनियाभर से सितारे खींचे चले आते हैं. इस शहर के बसने की कहानी भी काफी दिलचस्प है यह बात दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व की है जब लियुरियन ऑक्सीबी जनजाति ने एक बस्ती बसाई थी. उस वक्त इसे एजिट्ना के नाम से पहचाना जाता था. वैसे तो इस नाम के मतलब को लेकर इतिहासकारों के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है कि इसका मतलब क्या था, इसे लेकर दावा किया जाता है कि इसका संबंध लहरों से हो सकता है. इसी के पास एटोलियन शहर था यह पूरा क्षेत्र मछली पकड़ने वाले गांव के रूप में अपनी खास पहचान बना चुका था.
साल 1945 में दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के बाद ही कांस में नगर परिषद के पास एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का प्रस्ताव रखा गया और साल 1946 में इसे मनाया जाना शुरू हो गया जिसे अब कांस फिल्म फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है. यह फेस्टिवल अपने दमदार और दिल जीत लेने वाले आयोजनों के लिए भी अपनी एक खास पहचान बना चुका है. इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के पीछे का एक प्रमुख उद्देश्य यहां पर टूरिस्टों की संख्या को बढ़ाना भी था.
कैसे शुरू हुआ कांस फिल्म फेस्टिवल
दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के तुरंत बाद कांस में नगर परिषद के पास एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल शुरू करने का विचार रखा गया और साल 1946 में इसकी शुरुआत भी हो गई, जिसे आज कांस फिल्म फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है. यह फेस्टिवल अपने शानदार आयोजनों के लिए प्रसिद्ध है, जिनमें लोग अपने फैशन और फिल्मों का प्रदर्शन करते हैं. इस फेस्टिवल को इसलिए भी यहां रखने का सुझाव दिया गया ताकि शहर में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाया जा सके.
कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट
कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट आयोजन की आज अलग ही प्रसिद्धि है. इस पर चलना ज्यादातर कलाकारों और फिल्मकारों का सपना होता है. रेड कार्पेट पर पूरी दुनिया की फिल्मी हस्तियां अपनी ड्रेस और फैशनेबल लुक का प्रदर्शन करते हैं. यह ड्रेसेज सामने आते ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन जाती हैं वहीं सोशल मीडिया का समय होने के चलते सितारों के यह लुक चंद सेंकेड्स में वायरल भी हो जाते हैं.
फिल्मों की स्क्रीनिंग
रेड कार्पेट के बाद कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग का भी आयोजन किया जाता है. इनमें हर तरह के कंटेंट पर बनी हर तरह की नई और स्वतंत्र फिल्में दिखाई जाती हैं. इसमें दुनिया भर के फिल्मी दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्री, निर्माता-निर्देशकों से लेकर फिल्म निर्माण से जुड़े विशेषज्ञ व क्रिटिक्स इस अमेजिंग स्क्रीनिंग का हिस्सा बनते हैं. इसमें फिल्मों से जुड़े कई प्रकार के डिस्कशंस भी होते हैं.
फिल्मों को लेकर होने वाली प्रतियोगिता
कांस फिल्म फेस्टिवल के साथ इसका यह सेगमेंट भी सभी का ध्यान खींचता है. इस दौरान फिल्मों की एक प्रतियोगिता भी होती है. इसके अंतर्गत कांस की बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, जूरी अवार्ड, ग्रैंड अवार्ड समेत कई तरह के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.
1. बेस्ट फिल्म
2. बेस्ट डायरेक्टर
3. बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
4. जूरी अवार्ड
5. ग्रैंड अवार्ड
दिग्गज कलाकार होते हैं शामिल
कांस फिल्म फेस्टिवल हर साल दुनियाभर के मशहूर लोगों को प्लेटफॉर्म भी देता जहां पर कई बड़े कलाकार आकर अपना जलवा दिखाते हैं. वहां पर निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री जैसे कई चेहरे शामिल होती है. यहां सिनेमा की दुनिया को लेकर चर्चा के साथ-साथ उसके विकास को लेकर भी डिस्कशन होते हैं.