शिमला: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस समेत नौ राजीनतिक दलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी और अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने चारों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि हिमाचल जनता पार्टी, राष्ट्रीय समाज दल, एकम सनातन भारत दल और भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी कुछ सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार हिमाचल में कुल 37 प्रत्याशियों में 25 ऐसे हैं, जो किसी न किसी सियासी दल से जुड़े हैं. जबकि शेष 12 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं. हमीरपुर सीट पर सबसे ज्यादा पांच निर्दलीय प्रत्याशी हैं. मंडी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या चार और कांगड़ा में तीन है. शिमला लोकसभा सीट पर कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है. यहां दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने पिछले कल नामांकन वापिस ले लिए हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार हमीरपुर सीट पर सबसे ज्यादा 12 और शिमला सीट पर सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में पहली जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही छह सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी होंगे. ये उपचुनाव धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, कुटलैहड़, गगरेट, बड़सर और सुजानपुर सीटों पर होने हैं. इन छह सीटों पर 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 13 राजनीतिक दलों के सिंबल पर तो 12 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
धर्मशाला व कुटलैहड़ में दो-दो, गगरेट व सुजानपुर में तीन-तीन और बड़सर व लाहौल-स्पीति में एक-एक निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं. सुजानपुर सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अपना प्रत्याशी उतारा है.
हिन्दुस्थान समाचार