नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का 88 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. वाघुल पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे. वाघुल को वाणिज्य और व्यापार के क्षेत्र में योगदान के लिए वर्ष 2010 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.
उनके परिवार ने एक बयान में कहा, “अत्यंत दुख के साथ हम यह जानकारी दे रहे हैं कि पद्म भूषण नारायणन वाघुल का आज दोपहर चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया.”
वाघुल चेन्नई के अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा हैं. वित्तीय समूह आईसीआईसीआई की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल को भारत के बैंकिंग क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भी याद किया जाएगा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक से किया था. वे महज 44 साल की उम्र में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने.
हिन्दुस्थान समाचार