दिल्ली के सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. इस मामले में शनिवार को स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट (एमएलसी) सामने आ गई है. मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट लगी है.
मेडिकल रिपोर्ट में क्या?
बता दें कि दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था. जिसके बाद एमएलसी में स्पष्ट हुआ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है और सीधी आंख के नीचे भी चोट के निशान हैं. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं. वहीं जब वे मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने बताया कि उनके सिर पर भी चोट लगी है.
जारी हुआ नया वीडियो
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर की ओर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा, जिस दिन आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद मालीवाल ने मुख्यमंत्री के पीए बिभव कुमार द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था.