मंडी/कुल्लू: मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने शनिवार को अपने चुनावी जन संवाद में कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय व धार्मिक विरासतों के पुनः निर्माण व संरक्षण के लक्ष्य लेकर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्राचीन शिल्पों की पुनः प्राप्ति भारत प्राचीन काल से ही कला और मूर्तिकला की भूमि रहा है. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद दशकों तक उपेक्षित प्राचीन भारतीय कलाकृतियों की पुनर्प्राप्ति और संरक्षण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया है.
उन्होंने कहा कि बेहतर वैश्विक संबंधों का लाभ उठाते हुए भारत ने अपनी समृद्ध विरासत की सुरक्षा के महत्त्व पर जोर देते हुए चुराए गए सांस्कृतिक खजाने को सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त कर लिया है. यह सक्रिय पहल न केवल सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि अमृतकाल में इन महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक कलाकृतियों की वापसी सुनिश्चित करने में भारत की कूटनीतिक कौशल को भी रेखांकित करती है. 2014 से 2022 तक 344 से अधिक कलाकृतियाँ भारत वापस लाई गईं. नवंबर 2021 में 18वीं सदी की चोरी हुई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति एक सदी की लंबी अनुपस्थिति के बाद कनाडा से वाराणसी वापस लाई गई.
कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले दस वर्षो में हर एक क्षेत्र में पूरे विश्व में लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं, युवाओं व किसानों को आगे बढ़ने के कई अवसर मिले हैं. पिछले एक दशक में कई नए IIT, NIT,IIM, यूनिवर्सिटी स्थापित किए गये हैं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रारंभिक से लेकर कॉलेज तक हर स्टेज पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होने कहा कि खेलों के विकास के लिए 2036 में भारत में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की तैयारी खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होने वाली हैं महिलाओं के सम्मान के लिए हाल ही में महिला आरक्षण बिल देश की राजनीति की दिशा दशा को बदलने वाला कदम है. जहाँ एक तरफ इंडी गठबंधन के लोग परिवारवाद से बाहर निकल कर नहीं सोच पाते वहीं आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व महिलाएं, बेटियां राजनितिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहीं हैं.
हिन्दुस्थान समाचार