उत्तर प्रदेश के बरेली से एक और घर वापसी का मामला सामने आया है. जहां, तीन तलाक पीड़ित एक मुस्लिम महिला रुबीना ने इस्लामिक कट्टरता और हलाला जैसी कुप्रथाओं से परेशान होकर सनातन धर्म को अपना लिया है. इसके बाद उसने अपने हिन्दू प्रेमी प्रमोद से शादी कर ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला यूपी कि बरेली में रहने वाली रुबीना खान का है. रुबीना का निकाह एक मुस्लिम व्यक्ति से हुआ था, लेकिन उनका निकाह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया.उनके पती ने उन्हें तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. कुछ दिनों बाद एक दिन इंस्टाग्राम पर रुबीना की मुलाकात हिन्दू युवक प्रमोद से होती है. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. थोड़े समय तक बातचीत करने के बाद दोनों के बीच विश्वास गहरा हुआ. दोनों की वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी और देखते ही देखते दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद वैदिक रीती रिवाजों के साथ रुबूनी ने प्रमोद कश्यप के साथ शादी कर घर वापसी की.
शादी के बाद रुबीना ने बताया कि उनके शौहर ने उनकी जिंदगी नर्क बना दी थी. तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं के कारण उसने हिन्दू धर्म अपना लिया. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने मुगलों के डर से इस्लाम कबूल किया था. लेकिन, वो अपनी मर्जी से घर वापसी कर रही हैं. रुबीना ने अपना नाम बदलकर प्रीती रखा है.उसने कहा कि उनकी आस्था सनातन धर्म में है और इसी कारण वो हिन्दू देवी और देवताओं की पूजा करती हैं.