कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह इन दिनों कुल्लू जिले का दौरा पर हैं. इसी कड़ी में विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को कुल्लू के भगवान रघुनाथ के मंदिर पहुंचे और अपनी जीत के लिए भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर विक्रमादित्य ने कहा कि भगवान रघुनाथ जिला कुल्लू के आराध्य देवता हैं और वे अयोध्या से भी प्रभु श्री राम का भी आशीर्वाद लेकर हिमाचल आए हैं.
कांग्रेस फ्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम किसी एक दल के नहीं बल्कि सभी सनातनियों के हैं. ऐसे में प्रभु श्री राम को किसी विशेष दल में बांटना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वो कुल्लू जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं और जनता से भी मिल रहे हैं.
विक्रमादित्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर वो अपने मुद्दे भी जनता के समक्ष रख रहे हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भी वे द्वारा दौरा करेंगे और यहां की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें केंद्र सरकार के समक्ष आने वाले वक्त में मजबूती से उठाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पूर्व मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी कुल्लू जिले की पुरातन राजधानी नग्गर आईं थीं और देवी-देवताओं की अदालत कहे जाने वाले जगती पट्ट में अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा था.