उत्तर प्रदेश के बरेली से घर वापसी का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम लड़की फरहाना ने सनातन धर्म को अपना लिया है. जिसके बाद उसने अपना नाम बदल कर पल्लवी रखा और अपने प्रेमी धर्मवीर के संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बध गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
रामपुर में मिलक के गांव करपड़िया पांडेय की रहने वाली फरहाना करीब 6 माहिने पहले चंडीगढ़ की एक कंपनी में काम करती थी. वहीं पर वह एक लड़के धर्मवीर से मिली, दोनों में जान पहचान हुई और पता चला कि वे लड़का शाही गांव के कुल्छा गांव का रहने वाला है.इसके बाद दोनें में दोस्ती हो जाती है. एक ही कंपनी में काम करने की वजह से दोनों की नजदीकियां बढ़ती चली गई औरदोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.दोनों काफी दिनों तक डेट करते रहे और फिर उन्हेंने शादी करने का फैसला किया.हालांकि, फरहाना का मजहब उनकी शादी के बीच आ रहा था. दोनों ने अपने-अपने परिवारोंको मनाने की बहुत कोशिश की,लेकिन उनके परिवार वाले तैयार नहीं हो रहे थे.इसके बाद दोनों हिन्दू संगठनों की सहायता से एक आश्रम में गए,जहां वैदिक रीति रिवाजों के साथ फरहाना की घर वापसी कराई गई और फरहाना ने अपना नाम बदलकर पल्लवी रखा. धर्मवीर ने पल्लवी की मांग भरी और सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
बता दें कि पल्लवी ने शादी हो जाने के बाद कहा कि उसे इस्लाम की तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियां पसंद नहीं थीं. परंतु अपने हिन्दू प्रेमी के साथ शादी करनेके बाद वह सुरक्षित महसूस कर रही हैं.
घर वापसी का मामले मेंइस बीच मुरादाबाद की रहने वाली नरगिस ने भी सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है. 11 मई को अपने हिन्दू प्रेमी से शादी करने के लिए घर से फरार हो गई और शादी करने के बाद थाने पहुंच गई. अपने साथ वकील लेकर थाने पहुंची युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है.