मंडी: लोकसभा चुनाव में अब देश भर में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच जारी घमासान अब हिमाचल प्रदेश भी शुरू हो गया है. जिसके चलते मंडी संसदीय सीट पर इंडी गठबंधन के घटक दलों दोनों वामदलों सीपीएम और सीपीआई तथा आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शशि शर्मा, सीपीएम के राज्य सचिवालय सदस्य कुशाल भारद्वाज, सीपीआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिवालय सदस्य देशराज शर्मा, आमआदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह, सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पठानिया ने पत्रकारों से बात करते हुए विक्रमादित्य का समर्थन किया है. इस अवसर पर कांग्रेस के शशि शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दस साल के शासन में लोगों की उममीदें पूरी नहीं हुई है. चुनावी वादों को पूरा करने के बजाय मोदी सरकार चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश और चुने हुए मु यमंत्रियों को जेल में डालने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने अपने नामांकन के दौरान अपने संबोधन में मोदी का ही गुणगान किया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर जिनका राजनीति में कद बहुत ऊंचा है, लेकिन कंगना ने उनकी भी अनदेखी की. यहीं नहीं सदर के विधायक अनिल शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता का नाम ही नहीं लिया. वहीं पर सीपीएम के कुशाल भारद्वाज ने कहा कि देश का ये चुनाव तय करेगा कि संविधान और लोकतंत्र बचेगा की नहीं. उन्होंने कहा कि दस साल के भाजपा गठबंधन के शासन में बाबा साहेब अंबेदकर के बनाए संविधान और देश के लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काला धन वापस लाने, हरभारत वासी के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए डालने ,साल में दो करोड़ नौकरियां देने, कसिानों की आय दोगुना करने सेना को मजबूत करने और सीमाओं को सुरक्षित रखने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. मगर बीते दस सालों में नोटबंदी, जीएसटी लागू करने के अलावा लॉकडाउन में करोड़ों युवाओं के रोजगार छीन लिए गए. किसानों को आंदोलन के दौरान शहादतें देनी पड़ी, उनके रास्तें कीलें गाड़ी गई, अग्रिवीर भर्ती से सेना को कमजोर करने का प्रयास किया गया. अग्रिवीर अगर डयूटी के दौरान मारा जात है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा, सैनिक को मिलने वाले कोई भी लाभी उसके परिवार को नहीं मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार देश में इंडी गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. तीसरा कोई भी गठबंधन नहीं है. ऐसे में मंडी संसदीय सीट पर दोनों वामदलों ने कांग्रेस के उ मीदवार का समर्थन करने का निर्णय लिया है. वहीं पर सीपीआई के देशराज शर्मा ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र में सहमती और असहमती को बनाए रखने के बजाय खत्म करने पर तुली है. वहीं हिटलर के फासीवाद को बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रोल बॉंड के पैसे का उपयाुग भाजपा कर रही है. जबकि कांग्रेस के खाते सील क दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही थोंप कर मित्र पूंजीमतियों को संसाधनों को लुटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वामपंथी दल विक्रमादित्य के पक्ष में हैं उसी प्रकार आमआदमी पार्टी के शेर सिंह और सीटू के भूपेंद्र सिंह ने भी मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार