शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से राहुल गांधी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पहले हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी रायबरेली सीट से राहुल गांधी के लिए प्रचार किया था.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने रायबरेली के शिवगढ़ और सीवान में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी विशाना साधा. सीएम आज (वीरवार) भी रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद वे देर शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे.
हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण में 4 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए 14 मई को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में सीएम सुक्खू ने चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कंधों पर रखा है. सीएम सुक्खू हर उम्मीदवारके नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्हेंने कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है.रायबरेली से वापस लौटने पर हिमाचल में सुक्खू फिर से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे.