कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों को लेकर जारी चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ रहा है. कांग्रेस और भाजपा की एक-दूसरे पर जुबानी जंग तेज हो रही है. इसी बीच मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह में भी वार-पलवार का दौर बढ़ता जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी बयानबाजी कर रही हैं, उनके बयान को सिर्फ कंगना ही समझ सकती हैं. कभी वे बोलती हैं कि तीसरा विश्व युद्ध प्रधानमंत्री मोदी की वजह से रुका हुआ है, तो कभी कहती हैं कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी. ऐसे में उनकी बातों का अर्थ केवल कंगना रनौत ही बता सकती हैं.
बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने जिला कुल्लू की लगघाटी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कंगना को मंडी संसदीय क्षेत्र के मुद्दों पर बात करनी चाहिए और जनता को ये भी बताना चाहिए कि मंडी के लिए उनका विजन क्या है? लेकिन वे तो फिल्मी एक्ट्रेस की तरह हवा में बातें करती हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि एक महीने के बाद उन्हें वापस मुंबई लौटना है.
विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस ने अपना विजन प्रदेश के लिए बिलकुल साफ रखा है और मंडी संसदीय क्षेत्र में भी जो-जो विकास के मुद्दे हैं उन्हें प्रमुखता से केंद्र सरकार के आगे रखा जाएगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के 9000 करोड़ भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं. उसे रिलीज करने के लिए भी केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी. आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में आम जनता को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है और आम जनता इससे बहुत खुश भी है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले मंडी में कहा कि मंडी तक रेल लाइन लाई जाएगी और यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी उनकी सरकार थी, परंतु उस दौरान तो वह इस कार्य को पूरा नहीं कर पाए. अब आम लोगों के बीच फिल्मी बातें कर वो जनता को फिर से गुमराह करना चाह रहे हैं, परंतु अब जनता उनके इस झांसे में नहीं आएगी.