शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि चौपाल के पूर्व कांग्रेस विधायक सुभाष चंद्र मंगलेट के शामिल होने से भाजपा को शिमला जिले के साथ प्रदेश में भी मजबूती मिलेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को पूर्व विधायक के भाजपा में स्वागत के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. अब आज कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति है और न ही नीयत है. जबकि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारे पास नरेन्द्र मोदी जैसे क्षमतावान नेता हैं. जो भारत को आगे ले जाने के लिए ऐतिहासिक काम कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस डेढ़ साल में ही तार-तार हो गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. ऐसी स्थिति सिर्फ कांग्रेस के नेताओं की तानाशाही के कारण आई है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को ताकीद की कि वह मुद्दे पर चुनाव लड़ें तो बेहतर रहेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व तीन बार के विधायक रहे सुभाष मंगलेट अब भारतीय जनता पार्टी के साथी बने हैं. हम उनका अभिनंदन करते हैं. इसके अलावा जुब्बल कोटखाई से चार बार की प्रधान व जिला परिषद सदस्य रहीं बहन शकुंतला का भी भाजपा में शामिल होने पर अभिनंदन करते हैं.
इस मौके पर पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने कहा कि मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह भाजपा के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राम सबके हैं, इसीलिए वह राम मंदिर जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के रवैये से आहत हैं. प्रदेश के लोग कांग्रेस को उनकी हर नाकामी के बदले सबक़ सिखाने को तैयार बैठे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार