शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव से सियासी तपिश के साथ ही मौसम में भी लगातार गर्माहट आ रही है. मई महीने में गर्मी ने अपने असली तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोम के निष्क्रिय होने से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को हिमाचल में सीजन के सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई को एक पश्चिम विक्षोभ तो सक्रिय होगा लेकिन इसके बावजूद मैदानी इलाकों में मौसम के तेवरों में कोई कमी नहीं आएगी. मौसम विभाग ने 17 से 20 मई तक मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य हिस्सों में बारिश व बर्फ़बारी की संभावना जताई है. मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में 18 व 19 मई को गरज-चमक के साथ वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार को पूरे प्रदेश में चटख धूप खिली. राज्य में सुबह ही धूप खिल गई थी, जो दिन चढ़ने के साथ और तीखी होती गई. मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के पारे में दो से तीन डिग्री का उछाल आया. हमीरपुर का नेरी पूरे प्रदेश में सबसे गर्म स्थल रहा जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया पिछले कल मेरी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा बिलासपुर में आज अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री,धौलाकुंआ में 39 डिग्री, बरठीं में 37.9 डिग्री, सुंदर नगर वह मंडी में 36.9 डिग्री, कांगड़ा वह चंबा में 36.7 डिग्री, हमीरपुर में 35.3 डिग्री भुंतर में 34.4 डिग्री, सोलन में 32.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 30.5 डिग्री कसौली में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो शिमला में सीजन में पहली बार पारा 27 डिग्री पार कर गया. यहां अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री, मशोबरा में 25.9 डिग्री, कुफ़री में 21.4 डिग्री, नारकंडा में 20.9 डिग्री और केलंग में 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
न्यूनतम तापमान बढ़ने से रातें भी हुई गर्म
राज्य में मौसम साफ रहने से न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है, जिससे रातें गर्म हो गई हैं. बुधवार को राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. शिमला का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंच गया है. कुफ़री में न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री, सुन्दरनगर में 14.5 डिग्री, भुंतर में 12 डिग्री, धर्मशाला में 20.9 डिग्री, ऊना में 17 डिग्री, नाहन में 19.7 डिग्री, केलंग में 3.9 डिग्री, मनाली में 4.6 डिग्री, कुकुमसेरी में 4.9 डिग्री, पालमपुर में 18 डिग्री, सोलन में 14.8 डिग्री, कांगड़ा में 18.4 डिग्री, मंडी व चम्बा में 14.6 डिग्री, हमीरपुर में 15.6 डिग्री और बिलासपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार