शिमला: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का जिम्मा लिया है. मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया.
रायबरेली पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मुकेश अग्निहोत्री का जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी परिवार और रायबरेली का दिल से रिश्ता रहा है जिसे अब राहुल गांधी और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि रायबरेली से इंदिरा गांधी व सोनिया गांधी को हमेशा जनता का प्यार मिला है. और यही स्नेह व अपनापन राहुल गांधी को भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने लंबे समय तक रायबरेली का प्रतिनिधित्व किया, परंतु कभी पद की लालसा नहीं रखी. यहां तक कि सोनिया गांधी ने पीएम के पद को भी त्याग दिया था.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर देश के हर राज्य में लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है. इस दौरान उन्होंने जनता के बीच जाकर उनकी दुख और तकलीफों को समझा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी जनता के दरबार में कुछ कदम पैदल चलने का भी साहस नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि चंद पूंजीपतियों को और अमीर बनाने वाले पीएम ने कभी गरीबों की सुध नहीं ली.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का ध्यान रखा. पार्टी ने महिलाओं के सम्मान में 1 लाख रुपये, सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस, युवाओं को रोजगार व किसान का कर्ज माफ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को खुशहाल बनाने का कार्य करेगी.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम सबके भगवान हैं. पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी ने राम मंदिर के ताले खुलवाए थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में आरक्षण कांग्रेस की देन है, कांग्रेस ने हर वर्ग के हित का ध्यान रखते हुए आरक्षण की सुविधा दी है परंतु आज आरक्षण पर जिस प्रकार से धर्म विशेष को लेकर के बोला जा रहा है, उससे साफ है कि बीजेपी में खलबली है. उन्होंने कहा कि किसान व बागवान खुशहाल हों इसके लिए कांग्रेस की सरकार काम करेगी लेकिन बीजेपी के राज में देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं.
बाजेपी ने पूंजीपतियों की अरबों रुपयों का कर्ज माफ किया है. ऐसे में मोदी सरकार को यह भी बताना होगा कि उन्होंने गरीब किसानों का कितना कर्ज माफ किया है. गरीब किसान आज आतमहत्या करने पर मजबूर है.
अग्निहोत्री ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कोई बात नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि देश में राहुल गांधी बेखौफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी तानाशाही कर विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है.