Panchayat 3 Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिए और फेमस सीरीज ‘पंचायत 3’ का इंतजार लोगों को लंबे समय से था. लेकिन दर्शकों के लिए अब पंतायत के मेकर्स की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ही इसकी रिलीज डेट आउट की गई थी वहीं अब इस सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. तीसरे सीजन का ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सांतवे आसमान पर पहुंच गई है. पंचायत का ट्रेलर काफी मजेदार और कॉमेडी से भरपूर है जिसे लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है.
पंचायत के पहले दोनों सीजन को बेहद प्यार मिला है जिसके बाद अब इसके तीसरे सीजन का भी ट्रेलर आउट कर दिया गया है. यह वेब सीरीज 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आउट की जाएगी. 2 मिनट 32 सेकंड के इस ट्रेलर में फुलेरा गांव की पंचायत में नया मोड़ देखने को मिलगा. वहीं इसमें वनराकस हो सचिव (जितेंद्र कुमार) हो या फिर प्रधान जी सभी के रोल में कॉमेडी और फन के एलिमेंट का ध्यान रखा गया है.