केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज बुधवार सुबह निधन हो गया. 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. माधवी राजे बीते कुछ समय से बीमार थीं. उन्हें सांस में तकलीफ हो परही थी जितके बाद 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार माधवी राजे ने सुबह 9:28 बजे अपनी अंतिम सांस ली. बीते कुछ दिनों से वे दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर थीं. बताया जा रहा है कि उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जहां 7 मई को तीसरे चरण में मतदान हुआ था. इससे पहले खुद ज्योतिरादित्य ने गुना में चुनाव प्रचार के दौरान राजमाता के बीमार होने की खबर जनता को दी थी.
बता दें कि आज सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि “बड़े दुःख के साथ ये साझा करना चाहते हैं कि राजमाता साहब नहीं रही. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया जी का इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. पिछले दो सप्ताह स्थिति बेहद क्रिटिकल थी. आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. ॐ शान्ति.