दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी आम आदमी पार्टी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. इस मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाया जाएगा. यह जानकारी ईडी ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट को दी.
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की. इसी दौरान ईडी ने इस याचिका का विरोध करते हुए यह दलील दी. ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि अगली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी को आरोपित बनाया जाएगा.
बता दें कि इस मामले के सह आरोपित और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से 1 जून तक जेल से बाहर हैं. उसके पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.