नई दिल्ली: दिल्ली में तीसरी बार फिर से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल तथा कई और अस्पतालों में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. मामले की सूचना मिलने पर सभी जगह दमकल विभाग व दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. समाचार लिखे जाने सर्च ऑपरेशन जारी है.
दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार उन्हें मंगलवार सुबह कई अलग-अलग अस्पतालों से कॉल्स मिली हैं. इनमें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चन्द बंधु में बम होने की कॉल की गई हैं. दमकल विभाग के अनुसार सभी कॉल्स को वेरीफाई किया जा रहा है. बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग बम स्क्वॉड दस्ता भेजा गया और इन अस्पतालों के चप्पे चप्पे की जांच की जा रही है ताकि कोई चूक ना रह जाए. इससे पहले रविवार को भी दिल्ली के कई अस्पतालों में बम रखे होने की सूचना ईमेल के माध्यम से दी गई थी. उस समय जांच के दौरान यह फेक सूचना पाई गई लेकिन पुलिस ऐसी किसी भी सूचना को हल्के में नहीं ले रही है और पूरी सख्ती और गंभीरता से जांच की जा रही है.
इससे पहले इसी महीने की एक तारीख को दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों में इसी तरह से ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की जानकारी स्कूलों को दी गई थी. उसके बाद दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में अफरा तफरी मच गई थी और पुलिस प्रशासन हर एक स्कूलों में बम स्क्वॉड के साथ जाकर जांच करने के बाद यह बताया गया कि कहीं कोई बम नहीं था. हालांकि उस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. अब अस्पतालों में इस तरह से बम रखे होने की जानकारी आई है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार