शिमला: हिमाचल प्रदेश के चौपाल से विधायक रहे सुभाष चंद मंगलेट ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात की.
शिमला के चौपाल से मंगलेट मात्र 28 वर्ष की उम्र में 2003 में पहली बार निर्दलीय विधायक बने थे. मंगलेट शुरू से ही सामाजिक एवं धार्मिक कार्याों से जुड़े रहे हैं. मंगलेट कांग्रेस में रहने के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के टीम में कई बार काम कर चुके हैं. पिछली कांग्रेस सरकार में मंगलेट मार्केंटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. वे ऑल इंडिया एग्रीकल्चर मार्केंटिंग बोर्ड के भी अध्यक्ष पद का पदभार भी संभाल चुके हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने मंगलेट को टिकट नहीं दिया था.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार