धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने अपने अपने नामांकन भरे. इस मौके पर सुधीर शर्मा के साथ केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से लोकसभा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य तौर पर मौजूद रहे. नामांकन के बाद कांग्रेस की दाड़ी मैदान में जबकि भाजपा की जोरावर स्टेडियम में जनसभाएं भी हुई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार