शिमला: शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुलतानपुरी ने अपना नामांकन भरा है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एवं अर्की से विधायक संजय अवस्थी, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अनिरुद्ध सिंह, ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर समेत कई नेता मौजूद थे.
नामांकन भरने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. अब जनता की अदालत में जाने का समय है. यह चुनाव लोकतंत्र के भविष्य और देश की राजनीति की दिशा देने का चुनाव है.
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिस भाजपा ने जनता की भावनाओं का सौदा किया है उसी भाजपा की करतूत से एक बार फिर 6 विधानसभा सीटों पर जनता की अदालत में जाना पड़ रहा है और फिर उन्हें इस बात मूंह की खानी पड़ेगी. जो विधायक जनता द्वारा दिए गए समर्थन का मान- सम्मान नहीं रख सके उन्होंने लोगों का सम्मान नोटों में बेच दिया.
सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता ने वोट के रास्ते से बाहर किया है उसी भाजपा ने नोट से सरकार को गिराने का प्रयास किया. लेकिन वे इस षड्यंत्र में कामयाब नहीं हुए अब कांग्रेस एक बार फिर 15 माह के कार्यकाल को जनता की अदालत में लेकर जा रही है और पूरी उम्मीद है कि जनता कांग्रेस को अपना समर्थन देगी.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान शिमला संसदीय सीट से प्रत्याशी विनोद सुलतानपुरी ने कहा कि वे जनता की अदालत में जा रहे हैं जिसका परिणाम चार जून को कांग्रेस के पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी पर कुछ नहीं बोलना चाहते लेकिन इस बार देश की जनता खुद बोलेगी.
कसौली से कांग्रेस विधायक विनोद सुल्तानपुरी को राजनीति उनके पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता केडी सुल्तानपुरी शिमला संसदीय सीट से 6 बार के सांसद रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार 2012 मे कांगेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पडा . उसके बाद उन्होंने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कसौली से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार