हिमाचल प्रदेश में 1 जून को 7वें फेस में मतदान होना है. इसलिए प्रदेश में नामांकन पत्र दाखिल करने का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार (13 मई) को शिमला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप और कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी नामांकन भरेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के जरिये दोनों दल अपनी-अपनी ताकत भी दिखाएंगे.
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन भरने के बाद शिमला के चौड़ा मैदान में कांग्रेस की जनसभा का आयोजन होगा. इससे पूर्व रविवार को चौड़ा मैदान पर ही भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप के समर्थन में बीजेपी की जनसभा हुई थी. वहीं, अनुराग ठाकुर ने शनिवार को रोड शो के जरिये अपनी ताकत दिखाई थी. हिमाचल प्रदेश में नामांकन का आखरी दिन 14 मई को है जबकि 1 जून को प्रदेश की सभी 4 सीटों समेत 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होगा. इन दिनों उपचुनाव के लिए भी नामांकन का दौर जारी है.