मंडी: मंडी व कांगड़ा जिला की सीमा पर स्थित छोटाभंगाल घाटी के अंतर्गत आने वाले लंबाडग नदी के किनारे बने केयू (मेगा ) हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग के मुल्थान में स्थित पावर हाऊस के ऊपर आउट लेट में सुरंग के अंदर पाईप के लीक होने के कारण बाहर निकले पानी का तेज बहाव ने पास वाले मुल्थान गाँव व मुल्थान बाजार में पूरी तरह त्राही – त्राही मचा दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे घटी इस घटना से मुल्थान गांव के लगभग 31 किसानों की लगभग 35 करनाल जमीन में बीजी गई नगदी फसल आलू , जौ, लुहसन , धनिया आदि को पूरी तरह तबाह कर उस सारी जमीन को बड़ी खड्ड में तबदील कर दिया है यही नहीं मुल्थान गांव से ऊपर से दूसरी ओर बहते पानी के बहाव ने मरेगड़ वेल नामक स्थान पर भी मुल्थान गांव के किसानों की उपजाऊ जमीन को भी प्रभावित कर दिया है.
इसके साथ- साथ मुल्थान गांव से सटकर आए पानी के बहाव ने मुल्थान बाज़ार के लगभग 30 दुकानदारों की दुकानों के अंदर घुसकर भारी नुक्सान पहुंचाया हैं. वहीं मुल्थान बाज़ार में रिहायशी मकान बना कर रह रहे लगभग बीस परिवारों के मकानों मे भी पानी व कीचड़ भर जाने से उन्हें भी भारी नुक्सान हुआ है इसी के साथ नीजि होटल व गेस्ट हॉउस में भी पानी व कीचड़ भर गया है. जिस कारण किसानों , दुकानदारों व मकान मकान मालिकों तथा होटल संचालकों व गेस्ट हॉउस संचालकों का करोड़ों का नुक्सान हुआ है. पानी के इस बहाव के कारण मुल्थान गाँव तथा मुल्थान बाज़ार के दुकानदार शुक्रवार को दिनभर पूरी तरह दहशत में ही रहे.
इस घटना से तहश में आए लोगों ने केयू (मेगा) हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट लंबाडग के प्रति खूब गुस्सा निकाला. वहीं मुल्थान बाज़ार में सड़क मार्ग ने एक बड़ी नदी का रूप धारण कर दिनभर सभी वाहनों की आवाजाही को रोके रखा . मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश तथा उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि इस घटना से मुल्थान सहित समूची छोटाभंगाल घाटी तथा चौहार घाटी के लोग बेहद हैरान हो गए हैं तथा लोग अपने – अपने क्षेत्रों में कभी भी पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए हामी नहीं भरेंगे.
उनका कहना है कि प्रोजेक्ट प्रबंधन ने अगर सही ढंग से कार्य किया होता तो आज शायद ही इस तरह की घटना नहीं घट सकती थी. उन्होंने कहा कि इस नुक्सान की प्रोजेक्ट प्रबंधन को ही भरपाई करना पड़ेगी और किसानों , दुकानदारों , और मकान मालिकों ने अपने – अपने नुक्सान को देखते हुए प्रोजेक्ट प्रबंधन के विरुद्ध पुलिस चौकी मुल्थान मे एफ आई आर दर्ज करवा दी है.
पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी एएसआई राजिन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना से सभी लोग सहमे हुए हैं और पुलिस इस घटना पर पूरी नाज़ार बनाए हुए हैं लोगों ने जो उनके पास जो प्रोजेक्ट प्रबंधन के खिलाफ जो एफ आई आर दर्ज करवाई है उसकी सही ढंग से तहकीकात की जाएगी.
वहीं इस बारे में प्रोजेक्ट के कार्यकारी प्रबंधक देवी सिंह चौहान का कहना है कि इस घटना से उन्हें भी भारी दुःख हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना से जिन – जिन लोगों का जो भी नुक्सान हुआ है उसकी पूरी – पूरी भरपाई प्रोजेक्ट प्रबंधन ही करेगा और रिहायशी मकान प्रभावित हुए हैं उन परिवारों को आस पास के मकानों या सरकारी संस्थानों में भेज दिया जाएगा जिसका खर्चा भी प्रोजेक्ट प्रबंधन ही उठाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में वे अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं इसकी जाँच घटना स्थल पर जाकर की जाएगी . घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथ के विधायक व सीपीएस किशोरी लाल ने भी मुल्थान पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया . चना मिलते ही बैजनाथ मे स्थित एसडीएम देवी सिंह ठाकुर ने भी मौके पर जाकर नुक्सान का जायज़ा लिया तथा उन्होंने भी सभी प्रभावित लोगों को नुक्सान की पूरी – पूरी भरपाई करने का भरोसा दिलवाया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार