Hanooman AI: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का हर तरफ बोल बाला है. इसी कड़ी में भारत ने भी अपने कदम तेजी से आगे बढ़ाए हैं. एमएसएल इंडिया और एआई होल्डिंग लिमिटेड ने आज (11 मई) शनिवार को देश का सबसे बड़ा जेनएआई ‘हनुमान’ को लॉन्च किया है. हनुमान एआई में 98 तरह की भाषाओं को डिकोड करने की क्षमता है. खास बात यह है कि इनमें 12 भारतीय भाषाएं जैसे की हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी भी शामिल हैं.
हालांकि, अभी इस पर यूजर केवल टेक्स्ट के माध्यम अपने फीडबैक दे सकते हैं. भारत द्वारा लॉन्च किए गए जेनएआई प्लेटफॉर्म से तकनीक के क्षेत्र में देश के विकास में मदद मिलेगी.
बता दें कि कंपनी का कहना है कि हनुमान एआई ने पहले साल में 200 मिलियन लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसएमएल कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को आगे बढ़ाने के लिए एचपी, नैसकॉम और योट्टा के साथ मिलकर पार्टनरशिप की है. हनुमान एआई के लिए योट्टा ही जीपीयू क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराएगा. वहीं नैसकॉम इस तकनीक को सपोर्ट करते हुए इसे 3000 कॉलेजों तक पहुंचाने में सहयोग करेगा.
इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का लक्ष्य एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ, फाइनैंशियल सर्विसेज और एजुकेशन समेत कई अन्य क्षेत्रों में सेवा देना होगा. इसके साथ एक उद्येश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति एआई का उपयोग आसानी से कर पाए. फिलहाल हनुमान एआई में 12 भारतीय भाषाओं को समझने की क्षमता को इंस्टाल किया गया है.