धर्मशाला: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आजकल बड़े उत्साहित हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है. हमने तो पांच साल का कार्यकाल पूरा किया, जबकि सुक्खू जी आपकी फिल्म तो 14 माह में ही फ्लॉप हो गई.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम शुक्रवार को धर्मशाला के कचहरी अड्डा पर एक जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर के तीन विधायकों ने सरकार को नमस्ते कह दिया और अपनी राह पर चल दिए. ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह सब जो हुआ है, यह सब आपकी कृपा से हुुआ है. जो वार्ड का चुनाव नहीं लड़े, उन्हें कैबिनेट रैंक के साथ औहदे देकर सचिवालय में बिठाया गया है. जयराम ने कहा कि कांग्रेस अपने कांगड़ा-चंबा के उम्मीदवार को आसमान में उड़ा रही है, जबकि हमारा उम्मदवार पैदल चलकर आगे बढ़ रहा है. जयराम ने दावा किया इस बार के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चंबा से भाजपा उम्मीदवार की जीत ऐतिहासिक होगी, जिसमें सभी का योगदान जरूरी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 जून को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, उसी दिन हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार