पाकिस्तान की कंगाल सरकार के खिलाफ पीओके में लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रहा है. इसी कड़ी में रावलकोट में लोगों ने पुलिस और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने भारत का झंडा फहराया। इस घटना के लिए पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान की सरकार ने अपने लोगों पर कई तरह के टैक्स लगा रखे हैं जोकि हर तरह से अनुचित हैं. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और नारे भी लगाए हैं खबरों की मानें तो वहां की ज्वॉइंट आवाम एक्शन कमेटी की तरफ से पीओके में प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया था. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां आकर जुटे.
बता दें कि बढ़ते लोगों के जमावड़े को देखते हुए पाकिस्तान की तरफ से एक्ट्रा फोर्स को बुलाया जा रहा है. वहीं लोग इससे न डरते हुए बढ़ती महंगाई और अपनी कई समस्याओं पर जमकर विरोध दर्ज कर रहे हैं. इन दिनों वहां पेट्रोल डीजल के दाम तेजी से बढ़ते जा रही है वहीं खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर जरूरत का हर सामान इन दिनों आसमान छू रहा है. इसी के विरोध में इस प्रोटेस्ट का ऐलान किया गया है.