धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करते समय दिए गए हलफनामे में अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा भी निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा है. डॉ. राजीव भारद्वाज द्वारा दिये गए हलफनामे में वह पांच करोड़ 63 लाख की चल-अचल संपति के मालिक हैं, जबकि पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी उनके पास अलग से है.
राजीव भारद्वाज ने नामांकन प्रपत्र के साथ जमा करवाए गए शपथ प्रपत्र में कैश इन हैंड 60 हजार बताया है. साथ ही विभिन्न बैंकों में जमा, पॉलिसी, कार, सोने के आभूषणों सहित अपनी कुल चल सपंति 14 लाख नौ हज़ार 773 रुपए बताई है. साथ ही पांच लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस भी करवाया हुआ है. इसके अलाव उनकी पत्नी के पास भी 14 लाख, 14 हज़ार 113 रुपए की चल संपति गहनों सहित है. इसके अलावा अचल संपति में एग्रीक्लचर लैंड, नॉन-एग्रीक्लचर लैंड, कमर्शियल बिल्डिंग व रेजिडेंसियल बिल्डिंग सहित कुल पांच करोड़ 49 लाख रुपए वेल्यू की अचल संपति हैं. ऐसे में उनके पास कुल मिलाकर पांच करोड़ 63 लाख की चल-अचल सपंति है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार