धर्मशाला: धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में वीरवार को लोकसभा उम्मीदवार आंनद शर्मा के नामांकन के बाद आयोजित कांग्रेस की जनसभा में मुख्यमंत्री सुक्खू के निशाने पर भाजपा नेता सुधीर शर्मा रहे. उन्होंने सुधीर शर्मा पर कई ताबड़तोड़ हमले किए.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला के लोगों ने सुधीर को पांच साल के लिए चुनकर विधानसभा भेजा था, वह राजनीति की मंडी में जनता की भावनाओं को बेचकर दूसरी पार्टी में जा मिले. धर्मशाला की जनता सुधीर शर्मा को कभी भी माफ नहीं करेगी. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय भ्रष्टाचार चरम पर था, पेपर लीक हो रहे थे, नौकरियां बिक रही थी और चारों ओर लूट-खसोट का दौर जारी था. कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले चोर दरवाजों को बंद किया और प्रदेश सरकार के खजाने में 2200 करोड़ रूपए आए, जो 40 साल में कभी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय भाजपा का जनविरोधी चेहरा जनता के सामने आ गया है.
सीएम की गैरमाजूदगी में आनंद ने किया नॉमिनेशन, समय पर नहीं पहुंच पाए सुक्खू
कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने वीरवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र अपना नामांकन दाखिल किया. आनंद शर्मा ने अपना नॉमिनेशन जिलाधीश कांगड़ा के धर्मशाला कार्यलय में फाइल किया. नॉमिनेशन के दौरान सीएम ने भी नॉमिनेशन के समय शामिल होना था, वह निश्चित समय पर नहीं पहुंच, इसलिए सीएम की गैर मौजूदगी में आनंद शर्मा ने अपना नॉमिनेशन किया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार