नाहन: एस.डी.एम. एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन सलीम आजम ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा मतदान के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत 8 सरकारी विभागों के चिन्हित अधिकारियों और कर्मचारियों को फॉर्म 12-डी भरकर पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट डालने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है.
उन्होंने बताया कि इन आठ विभागों में स्वास्थ्य, जल शक्ति , अग्निशमन, एचआरटीसी, बिजली, मिल्कफेड, जेल विभाग के अलावा मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि शामिल हैं।एसडीएम ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म 12 डी में पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को प्रदान की गई है जिसके तहत फॉर्म 12 डी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है.
उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया है कि सभी पात्र मतदाता 12 मई तक फॉर्म 12 डी भरकर अपने अपने विभाग के नोडल अधिकारियों के माध्यम से उनके कार्यालय तक पहूँचाना सुनिश्चित करें.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार