धर्मशाला: कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आंनद शर्मा ने कहा कि कांगड़ा व चंबा जिलों में इको टूरिज्म में काम करना उनकी प्राथकिताओं में रहेगा. चंबा जिला में चाहे टनल क्नैक्टिविटी की बात हो या फिर कांगड़ा में रेलवे सैक्टर की बात हो इन पर भी मजबूती से काम किया जाएगा. प्रदेश के पिछड़े जिलों में माने जाने वाले चंबा जिला में एक बड़ा केंद्रीय संस्थान जैसे कि आईआईआईटी या उसके स्तर का कोई भी संस्थान स्थापित करने का काम किया जाएगा. आंनद शर्मा ने यह बात वीरवार को धर्मशाला में लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के काम को भी जल्छ पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक चंबा जिला की बात है तो वहां केंद्रीय संस्थान के साथ ही मल्टी स्पैशिलिटी कायम करने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार कांगड़ा-चंबा के विकास के दावे करने वालों ने धरातल में कुछ नही किया. रेल नेटवर्क की बात करें तो पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्राॅडगेज करने का वायदा किया गया लेकिन हालात यह है कि ब्रॉडगेज तो दूर की बात सिंगल गेज भी बंद पड़ी है. लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. रेल का सफर लोगों के लिए काफी सस्ता रहता है लेकिन इसके बंद होने से आम लोगों के साथ ही व्यापारियों को भी मुशिकल हो रही है. इस रेलवे लाइन को लेकर भी काम करना प्राथमिकता रहेगी.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश के विकास में कोई की नही छोड़ी थी. कांगड़ा की बात करें तो निफट और कंदरोड़ी में 150 करेाड़ का उद्योग पार्क स्थापित किया गया. इसके अलावा मंडी में आईआईआईटी सहित अन्य केंद्रीय संस्थान लाए गए. मौका मिलेगा तो आगे और भी बहुत कुछ करेंगे. चम्बा में इको फ्रेंडली पार्क पर भी काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र में 16 में से 11 विधायक कांग्रेस के हैं उनके और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर आने वाले दिनों में रणनीति बनाकर प्रचार को धार देंगे. कोशिश होगी कि हर मतदाता तक पंहुचा जाए. वहीं उन्होंने भाजपा के बाहरी होने के सवाल पर कहा कि वह हिमाचल के पुत्र हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा से प्रधानमंत्री मोदी खुद गुजरात से हैं लेकिन चुनाव वाराणसी से लड़ते हैं. उनकी सांसद हेमामालिनी सहित और कई सांसद हैं जो बाहरी राज्यों से चुनाव लड़ते हैं. उन्होंने इसे भाजपा की संकुचित सोच करार देते हुए कहा कि हिमाचली होने के नाते वह तो कांगड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, उसमें बाहरी कौन है. इस मौके पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार सहित आयुष मंत्री अनिल गोमा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नामांकन के समय धर्मशाला नहीं पंहुच पाए. मंडी में विक्रमादित्य के नामांकन के चलते वह थोड़ा लेट हो गए और आंनद शर्मा के नामांकन करने के बाद वह जिला निर्वाचन कार्यालय पंहुचे तथा वहां से रैली स्थल जोरावर स्टेडियम के लिए निकल गए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार