कुल्लू: पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार का बनना तय है. कांग्रेस सरकार में काम न होने से परेशान उनके विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर गुरुवार को लाहौल स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में भाजपा उम्मीदवार रवि ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. यहां तक कांग्रेस पार्टी के विधायक के भी कार्य नहीं हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के विधायक पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार का बनना तय है.
उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने लाहौल स्पीति के लोगों की सम्मान की लड़ाई लड़ी है. प्रदेश में सरकार बनने पर लाहौल स्थित से रवि ठाकुर को सम्मान दिया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने बाहर से उम्मीदवार लाकर राज्यसभा चुनाव के लिए उतारा था. ऐसे में रवि ठाकुर सहित छह विधायकों ने हिमाचल हित को ध्यान में रखकर भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है. ठाकुर ने कहा कि रवि ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के लिए योगदान दिया है. उनके परिवार ने पार्टी में जीवन लगाया लेकिन उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. रवि ठाकुर के परिवार का कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू से भी ज्यादा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों के लिए काम करती है और अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार