धर्मशाला: प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस पाक प्रेम पर दिए गए बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आज तक कांग्रेस का कोई भी प्रधानमंत्री पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन पीएम मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच कर बिरयानी खाते और कांग्रेस को पाक प्रेमी बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
बुधवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को तथ्यों के आधार पर बातें करनी चाहिए. कुलदीप राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा बेरोजगारी, महंगाई पर कोई बात नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान भाजपा ने जो लोगों से वादे किए थे, उनमें कितने पूरे हुए, भाजपा को लोगों के सामने रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भाजपा आज सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए कोई भी झूठ या छल कपट कर सकती है. कई राज्यों की सरकारों को भाजपा ने धन-बल और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर गिराने का काम किया है, जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि लोग भाजपा के जुमलों से ऊब चुके हैं, इसलिए इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राठौर ने कहा कि भाजपा ने अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश की सैन्य सुरक्षा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना को बंद करके पहले जैसे रेगुलर भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार