धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चली लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार बुधवार को कांग्रेस ने धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर व कांग्रेस महासचिव देविंदर जग्गी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जग्गी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की पहली पसंद रहे हैं. देविंदर जग्गी वर्तमान में नगर निगम के पार्षद भी हैं.
सुधीर शर्मा के भाजपा में शामिल होने के बाद से धर्मशाला में कोई बड़ा स्थापित नेता नहीं दिख रहा था. हालांकि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरभजन सिंह चौधरी, देविंदर जग्गी सहित विजय इंद्र कर्ण भी उम्मीदवार की दौड़ में शामिल थे. लेकिन नामांकन शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को ही आखिरकार जग्गी का नाम फाइनल कर दिया गया था. लेकिन आधिकारिक घोषणा आज की गई.
उधर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी तैयार करने के साथ ही बूथ-बूथ तक पार्टी को मजबूत करने का काम अंदरखाते चल रहा था. इसी का नतीजा है कि देविंद्रर जग्गी को कांग्रेस ने धर्मशाला से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब भाजपा के सुधीर शर्मा को कांग्रेस की ओर से देविंदर जग्गी चुनावी टक्कर देंगे. इससे पहले आए दिन नए नाम टिकट की रेस में सामने आ रहे थे, लेकिन अब जग्गी के नाम पर मुहर लग गई.
धर्मशाला कांग्रेस के लिए राहत की बात यह है कि पार्टी ने संगठन से ही प्रत्याशी घोषित किया है हालांकि पहले भाजपा छोड़ चुके राकेश चौधरी का नाम भी काफी चर्चा में था.
वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं में चल रही उहापोह की स्थिति भी साफ हो गई है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में उतरकर खुले मन से काम कर पाएंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार