मंडी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा के आला नेताओं को हिमाचल प्रदेश में वोट मांगने से पहले उनके द्वारा हिमाचल प्रेदश के साथ जो सुलूक किया गया है, उसका हिसाब भी देना होगा. यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीते 15 महीनों में केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश आर्थिक तौर पर नुक्सान पहुंचाने के लिए मास्टर प्लान बनाया . जिसके तहत ऐसी रणनीति बनाई कि वित्तीय संकट के चलते प्रदेश की सरकार धराशायी हो जाए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो हिमाचल और मंडी से अपना रिश्ता जोड़ते हैं. मगर हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के समय ने तो मोदी आए और न ही योगी. यही नहीं हिमाचल सरकार की ओर से आपदा के बाद किए गए नुक्सान के आकलन के रूप में 9000 करोड़ रूपए जो आपदा के बाद पहडीएनए के रूप में मिलना था वह राशि भी नहीं दी गई.
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते हैं कि केंद्र ने प्रदेश सरकार को राशि भेजी है. उन्होंने कहा कि यह राशि तो हमें हर हाल में मिलनी ही थी. यह राशि हर राज्य के लिए केंद्र की ओर से निर्धारित होती है.
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रेदश सरकार ने कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू किया. जिसके लिए मोदी ने इंकार कर दिया था. लेकिन केंद्र सरकार के पास हमारा नौ हजार करोड़ रूपया जमा है, केंद्र ने यह राशि हमें वापस नहीं की. इसके अलावा हिमाचल की कर्ज लेने की सीमा पांच प्रतिशत से कम करके तीन प्रतिशत कर दी. एक बहुत बड़ी साजिश के तहत हिमाचल प्रदेश की आथ्र्रिक नाकेबंदी कर दी. ताकि कर्मचारियों की तन वाह भी ने दे सके.
उन्होंने कहा कि हिमाचल से संबंध रखने वाले भाजपा के सांसदों से भी आग्रह किया कि वे हमारे साथ हिमाचल के हितों की बात करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से बात करने चलें, लेकिन उन्होंने ने भी साथ नहीं दिया.
भाजपा के प्रचार से हिमाचल के मुद्दे गायब
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा की ओर से मंडी संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है. उसमें हिमाचल से संबंधित मुद्दे पूरी तरह से गायब हैं. लेकिन कांग्रेस मुद्दों के आधार पर इस चुनाव को लड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न पंजाब पुनर्गठन के तहत मिलने वाली राशि भी हिमाचल को नहीं दिलवाई. रेलवे के कई प्रोजेक्ट केंद्र के पास अटके हुए हैं. हवाई अड्डों के निर्माण के लिए भी केंदग को मदद करनी चाहिए.
जयराम संयम रखें चोर दरवाजे न तलाशें
मुकेश अग्रिहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संयम व शांति रखें और सरकार को गिराने के लिए चोर दरवाजे न तलाशें. उन्होंने कहा कि चार जून को हिमाचल की सरकार पहले से भी ज्यादा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा की कोई लहर नहीं है. बल्कि भाजपा को कांग्रेस के कहर को झेलना पड़ेगा.
भाजपा प्रत्याशी कंगना अन गाईडिड मिसाइल
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना अन गाईडिड मिसाइल है, वह कहीं भी चली जाएगी. उन्हें यहां के मुददों और इतिहास की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत नॉन सिरियस कैंडिडेट है. जिनका अब तक के प्रचार के दौरान जनता से नहीं है जुड़ाव नहीं हो पाया है.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार