शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच दिवसीय हिमाचल दौरे के बाद बुधवार को दिल्ली रवाना हो गईं. उनके हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब नौ बजे कल्याणी हेलीपेड से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रपति को विदाई दी.
राष्ट्रपति मुर्मू बीते चार मई को शिमला पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. पांच मई को उन्होंने कुफ़री के कैचमेंट क्षेत्र का दौरा किया. छह मई को वह कांगड़ा जिला के दौरे पर रहीं. यहां वह केंद्रीय विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और विद्यार्थियों को डिग्रियों से नवाजा. इससे पहले उन्होंने कांगड़ा के विख्यात शक्तिपीठ मां चामुंडा के दर शीश नवाया. अगले दिन सात मई को राष्ट्रपति ने शिमला के ऐतिहासिक मंदिरों संकटमोचन और तारादेवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की.
द्रौपदी मुर्मू तारादेवी मंदिर जाने वाली पहली राष्ट्रपति बन गई हैं. इसके अलावा वह संत नींव करौरी की तपस्थली संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने वाली दूसरी राष्ट्रपति हैं. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा ने संकटमोचन मंदिर के दर्शन किये थे. राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार शाम शिमला के विख्यात मॉल रोड और रिज मैदान में भी चहल कदमी की. उन्होंने यहां दुकानों से सामान भी खरीदा. बाद में उन्होंने ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या में भी शिरकत की.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार