कुल्लू: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को आनी के दलाश तथा कुल्लू के शमशी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार में भी फ्लॉप थे और अब इन चुनावों में भी भी फ्लॉप होंगे.
उन्होंने कहा है कि मण्डी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह ही जीत हासिल करेंगे और उनकी प्रत्याशी चुनाव हारने के बाद फिर से अपनी फिल्मी दुनिया में लौट जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में प्रदेश को लूटने में कोई कोर कसर बाकी नही रखी. आज प्रदेश के हर नागरिक पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण चढ़ा कर गए हैं.
कुल्लू जिला के आनी में विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस किया. प्रदेश पर 70 हजार करोड़ से अधिक का ऋण व 10 हजार करोड़ से अधिक की देनदारियां उन्हें विरासत में भाजपा से मिली.
उन्होंने कहा कि बाबजूद इसके सरकार ने एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को ओपीएस भी बहाल किया और महिलाओं को 1500 रुपए की गांरटी भी पूरी की.
सुक्खू ने भाजपा पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेदश के कर्मचारियों का पेंशन का अंशदान 9 हजार करोड़ केंद्र के पास फंसा पड़ा है ऒर भाजपा इसे जारी करवाने से रोक रही है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई ओपीएस को बंद कर दिया गया .इससे साफ है कि भाजपा ओपीएस की विरोधी है.
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मण्डी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अपनी सभाओं में बेबुनियाद बाते कर लोगों का मनोरंजन कर रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें न तो प्रदेश की कोई जानकारी है और न ही मण्डी संसदीय क्षेत्र की. उन्होंने कहा कि अपनी पराजय देख कर वह पूरी तरह बौखलाहट में है. उन्होंने कहा कि वह गर्मियों की छुटियां काटने 40 दिनों के लिये वह मण्डी आई है और 4 जून के बाद मुंबई लौट जाएंगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार