कुल्लू: सेऊबाग से गाहर सड़क मार्ग को एक व्यक्ति द्वारा बाधित किए जाने के विरोध में सैंकड़ों ग्रामीणों ने कुल्लू मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों द्वारा डीसी कुल्लू को अपनी समस्या से अवगत करवाया गया.
घटना सोमवार की है जब एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा जेसीबी लगाकर सड़क मार्ग पर खुदाई कर दी गई. ग्रामीणों को जैसे ही पता चला ग्रामीण मौका पर पहुंच गए काफी गहमा गहमी के बाद ग्रामीणों ने जेसीबी को उस समय तक वापिस नहीं जाने दिया जब तक की जेसीबी चालक द्वारा सड़क मार्ग को ठीक नहीं कर दिया गया.
मंगलवार दोपहर को गाहर पंचायत के सैंकड़ों लोग डीसी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए और पंचायत प्रधान के विरुद्ध भी नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रधान अपनी मर्जी के अनुसार विकास कार्यों को करवा रहा है, साथ ही प्रधान रास्ता बंद करने वाले व्यक्ति का साथ दे रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मार्ग के बाधित होने के कारण बच्चों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रधान द्वारा पंचायत का पैसा पुल के समीप ही खर्च किया जा रहा है.
पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिला और पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया. डीसी द्वारा ग्रामीणों को शीघ्र ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया गया.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार