मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. इसके लिए मंगलवार (7 मई) को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी. हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा संसदीय क्षेत्र शिमला कांगड़ा मंडी और शिमला सुरक्षित पर एक जून को मतदान होगा.
वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर भी उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकार अपूर्व देवगन ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार सात से 14 मई तक किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) मंडी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 17 मई सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहली जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार