Lok Sabha Election Phase-3 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान आज (7 मई) मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया था. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत कुल 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ चुका है. 5 बजे तक लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
यहां देखें राज्यों की वोटिंग प्रतिशत
असम – 74.86%
यूपी- 55.13%
कर्नाटक- 66.05%
गुजरात- 55.22%
गोवा- 72.52%
छत्तीसगढ़- 66.87%
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव- 65.23%
पश्चिम बंगाल- 79.93%
बिहार- 56.01%
एमपी- 62.28%
महाराष्ट्र- 53.40%