मंडी: हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेत्री कंगना रनौत के बयानों की है. भाजपा प्रत्याक्षी कंगना रनौत इन दिनों कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही हैं. इस बीच एक जनसभा में भाषण के दौरान कंगना रनौत ने विरोधियों को लपेटते-लपेटते अपनों को ही लपेटे में ले लिया.
गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों प्रचार में जुटी हुई हैं. एक जनसभा के दौरान उन्होंने मोती लाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी और पूरे गांधी परिवार को घेरा. उन्होंने इंडी गठबंधन के अन्य नेताओं पर भी प्रहार किया और फ्लो-फ्लो में तेजस्वी सूर्या को भी लपेट लिया. दरअसल कंगना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर प्रहार करना चाहती थीं लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या की खिंचाई कर दी.
उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. और यूजर्स इस बयान के मीम्स बना रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस बयान को अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “ये मोहतरमा कौन हैं ?
भाजपा प्रत्याक्षी कंगना ने कहा कि एक तरफ ये हैं जिनका ना कोई चरित्र है ना कोई संस्कार. इनको खुद नहीं पता ये कहां आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं. ये बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी है. चाहे वो राहुल गांधी हों जिन्हें चांद पर आलू उगाने हैं. या तेजस्वी सूर्या हों जो गुंडागर्दी करते हैं, मछली उछाल-उछालकर खाते हैं. या अखिलेश यादव हों जो अपनी तरह की ऊटपटांग बातें करते हैं. या फिर यहां भी एक शहजादे हैं जिन्हें देश में कोई नहीं जानता था, केवल हिमाचल प्रदेश में जानते थे. परंतु अब उन्होंने मेरे पर कुछ ऐसी टिप्पणियां की है. मुझे पद्मश्री से सम्मानित किया हुआ है तब भी उन्होंने मुझे अपवित् कहा है. ये चिंतनीय और निंदनीय है.
कंगना रनौत ये निशाना तेजस्वी यादव की ओर लगाना चाहती थीं लेकिन उनके बयानों के बाण उन्हीं की पार्टी के तेजस्वी सूर्या को लग गए. अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को फनी कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं.