शिमला: हिमाचल प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. सोमवार को समूचे प्रदेश में तेज धूप खिली हुई है. मैदानी इलाकों में लोगों को भीष्ण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और सोलन के बीबीएन में गर्मी से हाल बेहाल हो गए हैं. अगले दो दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. आठ मई से मौसम करवट लेगा और गरज-चमक के साथ बादलों के बरसने का अनुमान है.
राज्य के पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से अछूते नहीं हैं. शिमला और कुफरी में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. शिमला की रातें तो मैदानों से भी गर्म हो गई हैं. रविवार की रात शिमला का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मैदानी क्षेत्रों हमीरपुर, मंडी व सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 14.6 डिग्री, 15.1 डिग्री और 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. भुंतर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, कल्पा में 8.2 डिग्री, धर्मशाला में 18.9 डिग्री, उना में 17.4 डिग्री, नाहन में 19.3 डिग्री, केलांग में 4 डिग्री, पालमपुर व सोलन में 15 डिग्री, मनाली में 7.6 डिग्री, कांगड़ा में 16.2 डिग्री, मंडी में 15.1 डिग्री, बिलासपुर में 16.1 डिग्री, हमीरपुर में 14.6 डिग्री, चंबा में 13.5 डिग्री, डल्हौजी में 13.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 18.3 डिग्री, कुकुमसेरी में 5.1 डिग्री, नारकंडा में 10.7 डिग्री, रिकांगपिओ व सियोबाग में 11.4 डिग्री, धौलाकूआं में 18.8 डिग्री, बरठीं में 15 डिग्री, कसौली में 18.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 22 डिग्री, सराहन में 14.5 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 22 डिग्री, ताबो में 6.3 डिग्री, मशोबरा में 13.7 डिग्री और नेरी में 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुष्क मौसम से सुलगने लगे शिमला के जंगल
शिमला में तेज धूप खिलने से यहां के स्थानीय जंगल भी सुलगने लगे हैं. शहर का तारादेवी जंगल बीती रात से दहक रहा है. तीन दिन पहले भी इसी जंगल में आग लगी थी, जिस पर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया था.
आठ से 11 मई तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आठ मई से बादलों के बरसने से गर्मी का असर कम होगा. मौसम विभाग ने 9 से 11 मई तक राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश व अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आठ मई को मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. 9, 10 व 11 मई को मैदानों व मध्यवर्ती क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से गर्मी के प्रकोप से निजात मिलेगी.
सभार- हिन्दुस्थान समाचार