शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. बद्दी में खुलेआम गुण्डा टैक्स वसूला जा रहा है, जिसके कारण उद्योग पलायन कर रहे हैं. स्क्रैप के मामले में जो हाल इस सरकार में है वह पहले कभी नहीं था. उसके लिए एक अलग ही महकमा बना दिया है, जो सरकार के समानांतर काम कर रहा है.
यह बातें जयराम ठाकुर ने रविवार को नालागढ़ में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कही. इस मौके पर उनके साथ विधायक केएल ठाकुर, लखविन्द्र राणा समेत तमाम पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि उद्योगों को परेशान करने के लिए जिस तरह से अराजकता चल रही है, उससे प्रदेश का नुक़सान होगा. उद्योग जो हैं, वह चले जाएँगे और नए उद्योग धंधे आयेंगे नहीं. इस तरह की अराजकता से प्रदेश का भला नहीं होने वाला है. सरकार ने सिर्फ़ विकास विरोधी काम को ही तवज्जो दी है. हमने नालागढ़ में एक दिन में 21 स्कूल खोले थे, नई सरकार ने सिर्फ़ संस्थान बंद किए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कि संस्थान बंद करने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. यही कारण है कि प्रदेश में कांग्रेस से कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. जिसे कहा जा रहा था वह दूसरे का नाम बताकर अपने कदम पीछे खींच रहा था.
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास विरोधी सरकार चल रही है. कांग्रेस की सरकार के पास बहुमत नहीं है. सरकार बचाने के लिए स्पीकर ने भाजपा के 15 विधायकों को निष्कासित किया. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करके यह सरकार बची है, जो अब ज़्यादा दिन नहीं चलने वाली है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में हज़ारों की संख्या में चले हुए संस्थान बंद कर दिये. माताओं बहनों को गारंटी दी लेकिन पूरा करने कोई बजाय उन्हें अपमानित किया. नौकरियाँ देने की बात की और सरकार में आते ही एक साल का वेतन दिए बिना 11 हज़ार लोगों क नौकरियों से निकल दिया.
उन्होंने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए महिलाओं का किराया आधा किया, बिजली और पानी का बिल माफ लिया. हिमकेयर से पांच लाख का निःशुल्क इलाज दिया, सहारा योजना दी. सुक्खू सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया. आपदा के दौरान केंद्र सरकार से भेजे गए पैसे से अपने कार्यकर्ताओं को दिया. कितनों के घर चले गये एक पैसा नहीं मिला. प्रदेश के लोग कांग्रेस की सभी कारगुज़ारियों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार