ऊना: एनसीसी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण शिविर 13 मई तक चलेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों के लगभग 617 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं.
प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे जिसमें मुख्य रूप से ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताएं, विषयों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.
कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल आरके सैनी ने बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में एकता एवं अनुशासन की भावना स्थापित करना रहता है. उन्होंने बताया कि शिविर में कैडेट्स को किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार