सोलन: साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अर्की से निर्दलीय उम्मीदवार रहे राजेंद्र ठाकुर ने बीजेपी का हाथ खाम लिया है. शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की उपस्थिति में राजेंद्र ठाकुर ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली.इस दौरान भाजपा सोलन जिला के अध्यक्ष रत्न पाल सिंह, गोविंद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता यहां मौजूद रहें.
इस दौरान डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि राजेंद्र ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से अर्की विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को बल मिलेगा और शिमला संसदीय क्षेत्र के चुनाव में भाजपा का वोट शेयर बढ़ेगा. इस मौके पर डॉ. बिंदल ने राजेंद्र ठाकुर का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ठाकुर ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से हाथ मिलाया है.
गौरतलब की राजेंद्र ठाकुर को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 26,075 वोट मिले थे, जो की कुल वोट शेयर का 35.46 प्रतिशत था. उनका यह मत कांग्रेस के बाद दूसरे स्थान पर था. वहीं, कांग्रेस के संजय अवस्थी को 30,897 वोट मिला था. इस वोट के साथ संजय पहले स्थान पर थे और इनका वोट 42.02 प्रतिशत रहा था. हालांकी, भाजपा तीसरे स्थान पर थी. बीजेपी उम्मीदवार गोविंद राम शर्मा को 13,444 वोट प्राप्त हुए थे, जो की कुल वोट का 18.28 प्रतिशत था.
बता दें कि राजेंद्र ठाकुर को पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के हनुमान कहा जाता है. स्व. वीरभद्र सिंह ने जब अर्की से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तो उनके सार्थन में राजेंद्र ठाकुर उनके साथ खड़े रहे थे. स्व. वीरभद्र सिंह के आदेशों पर यहां पर कार्य किया करते थे. साल 2022 में संजय अवस्थी को टिकट मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और अब लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में अर्की में अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि राजेंद्र ठाकुर एक भारी जन समर्थन के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे और बीतेपी प्रत्याशी को भी यहां पर हराया था.