शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई से 8 मई तक हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह शिमला से सटे छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर शिमला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा और एक हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं.
राष्ट्रपति का काफिला शनिवार को कल्याणी हेलिपैड मशोबरा में लैंड करेगा. कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव देवेश कुमार, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा, शिमला के डीसी अनुपम कश्यप, एसपी संजीव गांधी इत्यादि उनको रिसीव करेंगे.
शिमला के मॉल रोड में राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने की रिहर्सल की गई. मॉल रोड और रिज मैदान पर बैरिकेडिंग की गई है. छराबड़ा से संकटमोचन और तारादेवी मंदिरों के रूट पर भी रिहर्सल की गई. शिमला दौरे के दौरान राष्ट्रपति इन दोनों ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहर की सड़कों को चकाचक कर दिया गया है.
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शिमला शहर को छह सैक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सैक्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान दी रिट्रीट राष्ट्रपति निवास आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.
राष्ट्रपति रविवार पांच मई को कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी, जबकि छह को केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति सात मई को सुबह संकट मोचन व तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और दोपहर बाद मालरोड, रिज मैदान में सैर करेंगी. वह शाम को गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति आठ मई को सुबह शिमला से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार