धर्मशाला: भाजपा नेता एवं धर्मशाला से विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के दौरान प्रदेश के लोगों को दस गारंटियां दी थी, लेकिन कांग्रेस एक भी गारंटी को सही मायनों में लागू नहीं कर पाई है. सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब लोगों में चर्चा शुरू हो गई है कि न तो किसानों का गोबर सरकार ने खरीदा, न ही बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही महिलाओं को 1500 रुपए दिए हैं. इसलिए लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश का लावा भर रहा है और वह मतदान के दिन जरूर फूटेगा.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार में विधायक की बात नहीं सुनी जा रही थी, इसलिए मुझे भी लोगों के सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए अपना विधायक का पद छोडऩा पड़ा क्योंकि जिस जनता ने उन्हें जिताया था, उनके काम नहीं हो पाएं तो मेरा विधायक बनने का कोई औचित्य नहीं रह गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की निकम्मी प्रदेश सरकार से लोग तंग आ गए हैं, इसलिए भाजपा के समर्थन में बंपर लहर बन रही है. आने वाले चुनावों में लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करेगी.
हर बूथ पर सुधीर शर्मा का शानदार इस्तकबाल
उधर इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मंडल, जोन और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाने के बाद शुक्रवार से बूथ पर चर्चा कार्यक्रम तेज कर दिया है. बूथ पर चर्चा अभियान की शुरूआत करते हुए सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को विभिन्न बूथों पर भाजपा प्रत्याशी ने पहुंच कर लोगों से चर्चा कर अपना विजन रखा और केंद्र सरकार नीतियों से भी लोगों को अवगत करवाया. इस दौरान सुधीर शर्मा का हर बूथ पर स्वागत किया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार